मानसून ट्रफ लाइन ब्रेक:अब 1 हफ्ते तक शहर में तेज बारिश के आसार कम; बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र जैसा सिस्टम बनने की उम्मीद नहीं

शहर में भले ही जून के कोटे से दोगुनी बारिश हो गई हो, लेकिन अब तक तेज बारिश नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 1 हफ्ते तक भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश के आसार कम हैं। इस दौरान छोटे सिस्टम से बारिश होने और बादल छाने, धूप निकलने जैसा मौसम बना रहेगा।
मौसम केंद्र के डॉप्लर राडार इंचार्ज इंचार्ज वेद प्रकाश के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन के ब्रेक होने की स्थिति बनी हुई है। इसका पश्चिमी हिस्सा ब्रेक हो गया है। कारण पिछले 5 दिन से मानसून आगे नहीं बढ़ा है। एक वजह यह भी है कि बंगाल की खाड़ी में फिलहाल कम दबाव का क्षेत्र या ऐसा ही कोई बड़ा सिस्टम बनने की उम्मीद कम है।
मौसम विशेषज्ञ एसके नायक बताते हैं कि मौसम विज्ञान के तय मापदंडों के मुताबिक 65 मिमी (2.6 इंच) बारिश को तेज बारिश माना जाता है।
शाम 7 के बाद बदला मौसम… 30 की रफ्तार से चली हवा
सोमवार शाम 7 बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। 30 की रफ्तार से हवा चली। घंटे में 0.38 इंच बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक बैरागढ़ ऑब्जर्वेटरी में 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, तब विजिबिलिटी 3000 मीटर थी। बैरागढ़, लालघाटी एयरपोर्ट रोड, अयोध्या बायपास के आसपास तेजी से बूंदें पड़ी।