Fri. Nov 22nd, 2024

सोना-चांदी खरीदने में न करें देर:सोना 47 हजार और चांदी 69 हजार रुपए से भी कम पर आई, आने वाले दिनों में फिर बढ़ सकती है कीमत

आज सोना एक बार फिर 47 हजार और चांदी 69 हजार के नीचे आ गई है। MCX पर आज दोपहर 1.30 बजे सोना 154 रुपए की गिरावट के साथ 46,854 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो ये भी 283 रुपए की गिरावट के साथ 68,950 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

सफारा बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 133 रुपए सस्ता होकर 47,079 पर आ गया है। चांदी आज 148 रुपए सस्ती होकर 68269 पर आ गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फिसला
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना 1,768 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में ये 1900 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था। लेकिन डॉलर में तेजी के कारण सोने की कीमत में कमी आई है।

जून में अब तक 2300 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2,343 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 47,079 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,159 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 68,269 रुपए पर आ गई है।

आने वाले 4 से 5 महीनों में सोना हो सकता है 50 हजार के पार
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोराना महामारी के कारण देश में महंगाई तेजी से बढ़ी है। जब भी महंगाई बढ़ती है तो इसका फायदा सोने को मिलता है। इसके अलावा अब लॉकडाउन भी खुल गया है इससे शादी और अन्य समारोह भी शुरू होंगे। इससे सराफा बाजार में भी सोने की मांग बढ़ेगी। दिवाली तक सोना फिर 50 हजार रुपए तक जा सकता है।

लगातार बढ़ रही सोने की मांग
देश में सोने का इंपोर्ट चालू फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में अप्रैल-मई में बढ़कर 6.91 अरब डॉलर (51 हजार करोड़ रुपए) रहा। कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की इसी अवधि में इस गोल्ड का इंपोर्ट 7.91 करोड़ डॉलर (599 करोड़ रुपए) का था। देश में मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड इंपोर्ट बढ़ने लगा है। अप्रैल में 6.3 अरब डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *