Fri. Nov 1st, 2024

गरीबों के हित में लग रहा है… पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले शिवराज सिंह चौहान के मंत्री

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह ने विवादित बयान दिया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा कि क्या हम साइकिल से कभी सब्जी मंडी जाते हैं? इससे हम स्वस्थ रहेंगे और प्रदूषण भी खत्म होगा। यह बात सही है कि कीमतें ज्यादा हैं, लेकिन इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों के हितों के लिए किया जाता है। मीडिया से बातचीत में प्रद्युमन सिंह ने कहा, ‘आखिर पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल कौन करता है? यदि हम सब्जी मंडी जाते हैं तो साइकिल चलाते हैं क्या? हमारे लिए पेट्रोल और डीजल जरूरी है या फिर स्वास्थ्य। यह बात मैंने अकेले आम नागरिकों के लिए नहीं की है। मैंने अपने लिए भी की है। आप मेरी 30 दिनों की डायरी उठाकर देखेंगे तो पता लगेगा कि मैं कितने दिन गाड़ी से चलता हूं और कितने दिन साइकिल से चलता हूं।’

शिवराज सिंह चौहान सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि महंगाई है, लेकिन पेट्रोल और डीजल का पैसे किसी नेता के घर थोड़ी जा रहा है। वह रकम तो घूम फिरकर देश के गरीबों के पास ही जा रहा है। उन लोगों को मिल रहा है, जो कोरोना काल में काम नहीं कर पाए। उन्हें दिवाली तक मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है।’ मीडिया के यह पूछने पर कि क्या वह अपने कैबिनेट सहयोगियों को भी साइकिल से चलने की सलाह देंगे, उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात कर रहा हूं। दूसरे लोगों के बारे में मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री की इस टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ सकता है। बता दें कि पिछले दिनों पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में इजाफे के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त टैक्स से मिली रकम को गरीब तबके को कैश के तौर पर बांटना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *