बिजली वितरण में लापरवाही, ऊर्जा मंत्री ने दिया चार इंजीनियरों को निलंबित करने का आदेश
इंदौर । तमाम दावों के बीच शहर में बिजली वितरण की व्यवस्था बदहाल बनी हुई है। कंपनी के इंजीनियरों की लापरवाही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के सामने भी उजागर हो गई। सोमवार रात मंत्री ने चार इंजीनियरों को निलंबित करने का आदेश दे दिया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर सोमवार को निजी कार्यों से इंदौर पहुंचे थे। रात करीब 11 बजे मंत्री मांगलिया बिजली ग्रिड पर निरीक्षण के लिए पहुंच गए। मंत्री को निरीक्षण के दौरान वितरण और मेंटेनेंस में लापरवाही दिखी। इस पर मंत्री खासे नाराज हुए। चार जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने के मौखिक आदेश मंत्री ने दे दिए। बिजली कंपनी के प्रत्यक्षदर्शी अधिकारियों के मुताबिक मंत्री ने डिवीजन इंजीनियर (नार्थ) मनेंद्र कुमार गर्ग, सहायक अभियंता (मेंटेनेंस) प्रदीप दांगी, मांगलिया वितरण केंद्र प्रभारी अशोक ठाकुर के साथ महालक्ष्मी जोन प्रभारी सहायक अभियंता तरुण चावला को निलंबित करने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार सुबह बिजली कंपनी के मुख्यालय में निलंबन आदेश निकालने को लेकर रस्साकशी चलती रही। सुबह 11 बजे तक आदेश नहीं निकला गया था। सूत्रों के मुताबिक चार में से एक नाम कम कर अब तीन अधिकारियों के निलंबन का आदेश दोपहर तक जारी हो सकता है। बिजली कंपनी ने कहा कि आदेश के बाद ही मामले पर टिप्पणी की जा सकेगी।