Sun. Apr 27th, 2025

रेडमी 10 सीरीज होगा लॉन्च:अगले महीने लॉन्च होने की तैयारी, ये रेडमी 9 की अगली सीरीज होगी; 10,000 से भी कम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

रेडमी 10 सीरीज भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। शाओमी ने ट्विट करते हुए एक क्लिप शेयर की है। इसके नाम रेडमी 10 से अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह रेडमी 9 के बाद की सीरीज होगी। कंपनी ने सीधे तौर पर रेडमी 10 सीरीज का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ट्वीट से इसी बात के संकेत मिल रहे हैं। इसे अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी ने किया ट्विट
रेडमी इंडिया ने अपनी ट्विटर पोस्ट में एक छोटी क्लिप शेयर की है, जिसके साथ #10on10 लिखा है। माना जा रहा है कि इस तरह शाओमी रेडमी 10 सीरीज की बात कर रही है। ट्वीट में ‘Hitting your screens soon’ जल्द ही आपकी स्क्रीन में दिखेगा।

इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि सीरीज को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी 10 सीरीज में कितने मॉडल शामिल होंगे, किसे सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा अभी कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है।

भारत में रेडमी सीरीज के फोन

क्रमांक फोन का नाम कीमत(रुपए में)
1. रेडमी 9A 6,799
2. रेडमी 9 8,799
3. रेडमी 9 प्राइम 9,999
4. रेडमी 9 पॉवर 10,499

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *