Tue. Nov 26th, 2024

जून के महीने में बारिश का कोटा पूरा:रतलाम जिले में जून के महीने में 5 इंच से अधिक हुई बारिश ,पिछले वर्ष की तुलना में 3 इंच कम लेकिन औसत से 1 इंंच ज्यादा

रतलाम जिले में जून के महीने में मानसून की जल्दी आमद होने से जिले में औसत 5.3 इंच बरसात दर्ज की गई है। जो रतलाम जिले के जून के महीने के औसत से 1.3 इंच अधिक है। हालांकि जून 2020 में जिले में 8.3 इंच बारिश दर्ज की गई थी । मानसून की अच्छी शुरुआत के साथ ही रतलाम जिले में मुख्य फसल सोयाबीन की बुवाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद अब जुलाई के महीने में अच्छी बारिश होने की उम्मीद किसानो को है।

गौरतलब है कि रतलाम जिले में 1 जुन से 30 जून तक 5.3 इंच बारिश दर्ज की गई है जो की जिले की जून माह में होने वाली औसत बारिश 4.6 इंच से अधिक है। पिछले वर्ष जून माह में 8.3 इंच बारिश दर्ज की गई थी । मानसून की अच्छी शुरुआत के साथ ही जिले के जलाशयों में भी धीरे -धीरे भरने लगे है। रतलाम जिले में हुई अच्छी बरसात के बाद किसानो की बुवाई का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। जून के महीने में रतलाम जिले के जावरा तहसील में सबसे अधिक 10.4 इंच बारिश हुई है। वही बाजना तहसील में सबसे कम 2.2 इंच बारिश हुई है।

बहरहाल रतलाम जिले में जून की बारिश का औसत कोटा जरूर पूरा हो गया लेकिन जुलाई के महीने में होने वाली बारिश पर ही जिले के जलाशयो के लबालब होने की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 3-4 दिनों में बारिश के आसार बने हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *