Wed. Apr 30th, 2025

आज से खुलेगा नैनीताल का चिडिय़ाघर व बॉटनिकल गार्डन, कॉर्बेट में पहले दिन पर्यटकों ने उठाया सफारी का लुत्‍फ

हल्द्वानी : कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए बंद किए गए चिडिय़ाघर, बॉटनिकल गार्डन व वाटरफॉल बुधवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। वहीं कार्बेट पार्क खुलने से पहले दिन 168 पर्यटकों ने डे सफारी का आनंद लिया। बता दें कि कोविड की दोनों लहर में पीक सीजन में जू और कॉर्बेट बंद होने के कारण इन संस्‍थानों के सामने बजट का संकट खड़ा हो गया था। माली हालत से गुज रहे नैनीताल जू प्रबंधन को बार-बार विज्ञापन निकालकर लोगों से वन्‍यजीवों को एडॉप्‍ट करने की अपील करनी पड़ी।

नैनीताल जू के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने बताया कि मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के आदेश के अनुपालन में बुधवार को जीबी पंत प्राणी उद्यान नैनीताल, नारायण नगर स्थित बॉटनिकल गार्डन व सडिय़ाताल स्थित वॉटरफॉल को खोला जाएगा। यहां पर्यटकों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इधर, कार्बेट पार्क को डे सफारी के लिए मंगलवार दोपहर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सियों को रवाना किया। वन मंत्री ने कहा कि कोविड के चलते पर्यटन कारोबारियों को भी नुकसान हुआ है। अब कार्बेट खुलने से उन्हें भी राहत मिलेगी। कार्बेट में नाइट स्टे 15 नवंबर तक बंद रहेगा। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि पहले दिन बिजरानी जोन में 26 जिप्सियों से 150 व गिरिजा जोन में तीन जिप्सी से 18 पर्यटक सफारी के लिए गए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *