कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

हल्द्वानी : कुमाऊं में फिर बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक एक जुलाई के बाद पहला सप्ताह बारिश भरा रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को कुमाऊं के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। दो जुलाई से बारिश में तेजी आएगी। शुक्रवार दो जुलाई को कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में कहीं कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का ये रह सकता है प्रभाव
- संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान खिसकने का खतरा
- भूस्खलन से कहीं कहीं पर सड़कें, रास्ते बाधित हो सकते हैं।
- पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर नालों व नदियों का प्रवाह बढ़ सकता है
- निचले इलाकों में हो सकता है जलभराव
ये सलाह जारी की
- छोटी नदी नालो के करीब रहने वाले लोगों व बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत
- वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी की जरूरत
- आकाशीय बिजली चमकने, गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें
उच्च हिमालय से 38 व्यक्तियों को निकाला
उच्च हिमालय में फंसे लोगों को निकालने के लिए हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कार्य मंगलवार को जारी रहा। इस दौरान उच्च हिमालय से 38 लोगों को सुरक्षित धारचूला पहुंचाया गया । धारचूला से बीस व्यक्तियों को उच्च हिमालय पहुंचाया गया। मंगलवार को हैलीकॉप्टर ने सात चक्कर लगाए। हैलीकॉप्टर व्यास घाटी के गुंजी, दारमा घाटी के ढाकर, उर्थिग, बौन, बालिंग और नागलिंग मेंं उतरा। नागलिंग के हैलीकॉप्टर ने दो चक्कर लगाए।