परिवहन सेवा:दिल्ली सहित दस मार्गों पर एक जुलाई से चलेंगी राेडवेज की बसें

कोरोना की दूसरी लहर से राहत मिलते देख एक जुलाई से अहमदाबाद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, जाेधपुर रूट पर रोडवेज की बसें फिर से दौड़ेंगी।
अहमदाबाद के लिए बस दाेपहर डेढ़ बजे, बांसवाड़ा शाम साढ़े चार बजे वाया जाेधपुर, जैसलमेर सुबह 11.50 बजे, भीलवाड़ा वाया अजमेर दाेपहर 12.15 बजे, दिल्ली वाया झुंझुनूं सुबह 7.15, दिल्ली वाया सरदारशहर सुबह 7.40, दिल्ली वाया लूणकरणसर-भादरा सुबह 8.45, जयपुर वाया रतनगढ़ सुबह 10.45 और दाेपहर 1.30, चंडीगढ़ वाया सरदारशहर सुबह 9.40, भीनमाल वाया जाेधपुर-जालाैर सुबह 5.45, जाेधपुर वाया नागाैर दाेपहर 2.30 बजे, अजमेर वाया नागाैर सुबह 6.30 और सुबह 11.15 बजे बीकानेर से रवाना हाेगी।