Tue. Nov 26th, 2024

मेघनगर-लिमखेड़ा-गोधरा में बढ़ा चुके हैं गति:इंदौर-राऊ-डॉ. आंबेडकर नगर सेक्शन की स्पीड बढ़ाकर 80 से 110 किमी प्रति घंटे की

गाड़ियों को तेज गति से और समय पर चलाने के लिए मंडल लगातार रेल खंडों की स्पीड बढ़ा रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने इंदौर-राऊ-डॉ. आंबेडकर नगर सेक्शन की स्पीड 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटे कर दी है। इसके लिए चार महीनों से तैयारी चल रही थी। अब इस खंड की गति बढ़ाई जा रही है।

ट्रैक को मजबूत बनाने के बाद हुई जांच तथा रेललाइन के सभी पैरामीटर पर खरा उतरने के लिए हेडक्वार्टर ने स्पीड बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसे मंडल ने तत्काल लागू कर दिया है। फरवरी में मंडल ने दिल्ली-मुंबई राजधानी रूट के मंडल के हिस्से वाले रतलाम-गोधरा सेक्शन के मेघनगर-लिमखेड़ा-गोधरा की स्पीड बढ़ाई थी।

समें मेघनगर-लिमखेड़ा की स्पीड 100 से बढ़ाकर 110 और लिमखेड़ा-गोधरा की स्पीड बढ़ाकर 110 से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गई थी। अब रेलवे का फोकस रतलाम-इंदौर और रतलाम-नीमच रेलखंड है।

अभी अलग-अलग स्पीड पर चल रही थीं गाड़ियां
अभी राऊ-इंदौर डाउन लाइन पर 80, इंदौर-राऊ अप लाइन पर 100 तथा राऊ-डॉ. आंबेडकर नगर सिंगल लाइन पर 90 की स्पीड पर ट्रेन चल रही थी। अब इन तीनों सेक्शन में एक समान 110 किमी की स्पीड पर ट्रेन चलेगी। इसके बाद इस खंड की गति बढ़ने से यात्री के साथ मालगाड़ियों को भी तेजी से चलाया जा सकेगा।

प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज स्पेशल 11 जुलाई से होगी नियमित -04116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 11 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी। अभी यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार को चल रही है। इसी प्रकार 04115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज 12 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।

अभी यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को चल रही है। शेड्यूल और स्टॉपेज में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उधर उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के स‍रहिंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। इसके कारण 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल 29 जून को वाया चंडीगढ़-सानह्वाल होकर चलेगी। वहीं 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल 1 जुलाई से निर्धारित रूट से ही चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *