Mon. Apr 28th, 2025

संभाग के 3 जिलों में लू:नौतपा के एक महीने बाद फिर लू चली, फिलहाल 7 दिन राहत नहीं

जून की शुरुआत में लू से राहत दिलाने वाली गर्मी अब माह के अंत में पसीने छुड़ा रही है। यूं कहें कि नौतपा में चार दिन लू चलने के एक महीने बाद मंगलवार को लू के थपेड़ों ने फिर बेहाल किया। बीकानेर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री और न्यूनतम 30.8 डिग्री रहा।

बीकानेर में नाैतपा के आखिरी दिनाें में जो हालात थे, कमाेबेस वैसे ही अब बन रहे हैं। दिन की तपिश-उसम से लाेगाें काे छुटकारा नहीं मिला, रात की गर्मी ने और बेचैनी बढ़ा दी। मंगलवार काे फिर से लू चलनी शुरू हाे गई। गर्मी के मामले में बीकानेर प्रदेश में चौथे नंबर पर रहा। सबसे अधिक श्रीगंगानगर का तापमान 45.8 डिग्री, चूरू का 45.4 डिग्री और पिलानी का 44.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यानी बीकानेर संभाग के चार में से तीन जिलों में लू चली।

न्यूनतम तापमान के मामले में 32.6 डिग्री के साथ फलौदी टॉप पर रहा। 32.3 डिग्री के साथ पाली दूसरे, 31.1 डिग्री के साथ कोटा तीसरे और 30.8 डिग्री पारे के साथ बीकानेर प्रदेश में चाैथे नंबर पर रहा। उधर, मौसम विभाग ने भी लू चलने के संकेत दिए थे। फिलहाल मानसून नहीं आने तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी बढ़ने से लो प्रेशर का एरिया बनेगा, जिससे ठहरा हुआ मानसून आगे बढ़ेगा और अच्छी बारिश होगी।

आगे क्या : आने वाले तीन-चार दिन तक हालात ऐसे ही रहेंगे। एक-दाे दिन और लू के आसार हैं। उसके बाद हवा के रुख में परिवर्तन हाेगा जिससे तापमान में आंशिक गिरावट हाेगी। गर्मी से राहत फिर भी नहीं मिलेगी। जुलाई के पहले सप्ताह तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मानसून का क्या: मानसून दाे सप्ताह से बाड़मेर-धाैलपुर के ऊपर बना हुआ है लेकिन निष्क्रिय है। एक सप्ताह तक मानसून के सक्रिय हाेने के संकेत नहीं हैं क्याेंकि हवा का रुख दक्षिण-पश्चिम है। माैसम विभाग के मुताबिक सात जुलाई बाद मानसून सक्रिय हाे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *