Wed. Apr 30th, 2025

CM तीरथ आज भाजपा अध्यक्ष नड्डा से करेंगे मुलाकात, विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार सुबह दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में वह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि रामनगर चिंतन शिविर में तय पार्टी की चुनावी रणनीति पर चर्चा को लेकर ही उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री ने इसे अनौपचारिक मुलाकात बताया है।

मंगलवार को भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रामनगर में आयोजित हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भी आगामी चुनाव को लेकर गहन मंथन हुआ और पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी शामिल हुए। चिंतन शिविर के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का दिल्ली का कार्यक्रम तय हो गया। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उनकी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को स्वयं उप चुनाव भी लड़ना है। इसे लेकर भी उनकी पार्टी नेतृत्व से चर्चा होने की संभावना है।

प्रदेश में दायित्व वितरण का भी इंतजार चल रहा है। माना जा रहा है कि इसे लेकर भी वह पार्टी नेतृत्व के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बुधवार को उनका भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम तक वह वापस देहरादून लौट आएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *