जून में ही टूटा रिकॉर्ड:5 साल में जून में सबसे ज्यादा 11 इंच बारिश, पिछली बार से 4 इंच ज्यादा
मानसून जल्दी आने का फायदा इस बार जून में मिला है। पिछले 5 साल के आंकड़े देखें ताे सबसे ज्यादा 11 इंच बारिश इसी साल जून में हुई है। पिछले साल 30 जून तक 7 इंच बारिश हाे गई थी। जून का काेटा भी 7 इंच है। इस हिसाब से 4 इंच ज्यादा बारिश हाे गई है।
माैसम विभाग के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में तेज बारिश होगी। मई में इस बार ताऊते और यास तूफान आए थे। इस कारण मानसून काे गति मिली। मानसून 11 जून काे आया है। हर साल मानसून आने की अवधि 15 जून से 25 जून के बीच रहती है।
बोवनी में जुटे किसान
जिले में खेती कार्य के लिए भरपूर बारिश हाे चुकी है। किसान बाेवनी में जुट गए हैं। कृषि उप संचालक जितेंद्र सिंह ने बताया कि जून में जितनी बारिश हाेना चाहिए, उतनी बारिश हाे चुकी है। इस कारण किसान बाेवनी में जुट गए हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बाेवनी पूरा हाेना है।
आगे क्या
माैसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने में कुछ समय है। जुलाई के पहले सप्ताह से सिस्टम बनना शुरू हाे जाएगा। इसके बाद बारिश हाेना शुरू हाे जाएगी। एसएलअार अधिकारी सविता पटेल ने बताया कि जिले में बारिश काे देखते हुए बाढ़ कंट्राेल रूम लगातार बारिश पर नजर रखे हुए हैं। जिले में अभी तक जरूरत के हिसाब से बारिश हाे चुकी है।