Thu. Dec 5th, 2024

राजस्थान में धीमा पड़ता कोरोना:15 जिलों में एक भी मरीज नहीं; बूंदी के बाद अब बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर भी कोरोना मुक्त होने में महज 2 कदम दूर; आज राज्य में मिले 100 नए मरीज, 3 की मौत

राजस्थान में अब कोरोना के संक्रमण का दायरा सिकुड़ने लगा है। राज्य में आज 100 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 3 लोगों की मौत भी हुई है। अच्छी खबर ये है कि बूंदी जिले के बाद अब बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जालौर जिला भी कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर पहुंच गया है। इन जिलों में केवल 2 या एक ही एक्टिव केस बचे हैं। वहीं अलवर में कोरोना संक्रमण ने अब भी प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है, यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले ज्यादा आने लगे हैं, जिसके कारण यहां एक्टिव केसों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो आज अलवर में 43 सबसे ज्यादा केस मिले हैं, यहां संक्रमण की दर एक फीसदी से कम है, लेकिन बढ़ते एक्टिव मरीज चिंता का कारण बन गए हैं। वर्तमान में यहां 436 एक्टिव मरीज है, जो राज्य के कुल कोरोना मरीजों का लगभग 30 फीसदी है।

15 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

राज्य में राहत की बात ये है कि आज 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। जिसमें उदयपुर, कोटा जैसे बड़े शहर शामिल है। इनके अलावा प्रतापगढ़, करौली, जालौर, जैसलमेर, झालावाड़, हनुमानगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बीकानेर, बांसवाड़ा और बारां जिला शामिल है।

बूंदी राजस्थान का पहला जिला जो कोरोना मुक्त हुआ

दूसरी लहर आने के बाद राज्य में बूंदी ऐसा जिला बन गया है, जो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। जिले की स्थिति देखे तो यहां अब तक पूरे कोरोनाकाल में कुल 7966 केस मिले हैं, जिनमें से 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि शेष 7919 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए। बूंदी की तरह अब बांसवाड़ा भी कोरोना मुक्त होने वाला है, यहां केवल एक ही एक्टिव केस बचा है। इसके अलावा डूंगरपुर, जालौर में 2-2, बारां में 3 और धौलपुर में 4 ही एक्टिव केस बचे हैं।

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

राज्य में अब तक कोरोना के कुल 9,52,422 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 9,42,030 इस बीमारी से ठीक हो गए। वहीं 8921 लाेगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जबकि 1471 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित जयपुर में 1 लाख 87 हजार 196 लोग हुए, जबकि सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में 7151 लोग संक्रमण की चपेट में आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *