इंदिरा गांधी नहर परियोजना की समीक्षा बैठक:मुख्यमंत्री बोले- रिलाइनिंग का कार्य पूरा, 10 जिलों को होगा फायदा
इंदिरा गांधी नहरी तंत्र की रिलाइनिंग पूरा हाेने से इससे जल की बड़ी छीजत रुकेगी व सिंचाई और पेयजल के लिए अंतिम छोर तक अधिक पानी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियाें काे निर्देश दिए कि टेल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले इसके लिए विभाग कार्य योजना बनाकर आगे बढ़े।
गहलोत बुधवार को वीसी के माध्यम से इंदिरा गांधी नहर परियोजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परियोजना क्षेत्र में 60 दिवसीय मिश्रित नहरबंदी के दौरान इंदिरा गांधी फीडर व मुख्य नहर में हुए 70 किमी रिलाइनिंग कार्यों के पूर्ण हो जाने से पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में आमजन को लाभ होगा।
गहलोत बोले-ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा दे केंद्र सरकार
गहलोत ने कहा कि राज्य के 13 जिलों के लिए महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। राजस्थान में सूखे, अकाल और विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र को इसे राष्ट्रीय दर्जा देना चाहिए।