उत्तराखंड में खेल मैदान तैयार, एसओपी का इंतजार, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। सरकार ने कोविड कर्फ्यू में ढील का दायरा बढ़ाते हुए तकरीबन तीन महीने से बंद खेल मैदानों को खिलाड़ियों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद खेल मैदान तैयार किए जाने लगे हैं। हालांकि, इन्हें खोलने के लिए अभी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी होने का इंतजार है। जो खेल निदेशालय के स्तर से तैयार की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि एसओपी जारी होने के बाद चरणवार खेल गतिविधियां शुरू की जाएंगी।
कोरोना की दूसरी लहर में कोविड कर्फ्यू लागू होने के बाद खेल गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लग गया था। इसके साथ ही खेल मैदान बंद कर दिए गए थे। अब 29 जून को कर्फ्यू में ढील बढ़ाते हुए खेल मैदान खोलने और खेल गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। साथ ही सरकार ने खेल के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खेल विभाग को एसओपी बनाने का निर्देश दिया है। फिलहाल खेल निदेशालय के अधिकारी इस काम में जुटे हैं। दूसरी तरफ, खेलों के आयोजन को मैदान और स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं ने बताया कि खेल मैदान तैयार हैं। जैसे ही एसओपी जारी हो जाएगी, खेल संबंधी गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी।
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण शिविर के लिए अभी करना होगा इंतजार
सरकार ने भले खेल गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी हो, मगर जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण शिविरों के लिए खिलाड़ियों को अभी इंतजार करना होगा।
जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार ममगाईं ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविर के लिए कांट्रैक्ट पर प्रशिक्षक तैनात किए जाते हैं। अभी प्रशिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। इसलिए फिलहाल शिविर शुरू नहीं होंगे।