Thu. Dec 5th, 2024

टीम इंडिया को मिले 2 प्रैक्टिस मैच:इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले डरहम में लगेगा कैंप, काउंटी टीम के साथ दो मैच खेलेगी भारतीय टीम

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 4 अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दो प्रैक्टिस मैच रखने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। अब सीरीज होने से पहले भारतीय टीम डरहम में प्रैक्टिस करेगी। साथ ही काउंटी टीम के साथ एक 4 दिवसीय और एक 3 दिवसीय मैच खेलेगी। दोनों मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में आयोजित किए जाएंगे।

कोहली ने की थी प्रैक्टिस मैचों की मांग
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इंग्लैंड सीरीज से पहले काउंटी टीम के साथ प्रैक्टिस मैच का आयोजन होना चाहिए। इसके बाद BCCI ने टेस्ट सीरीज से पहले ECB से दो प्रैक्टिस मैच कराने का अनुरोध किया था।

भारतीय टीम 15 जुलाई को डरहम में जुटेगी
BCCI ने सभी क्रिकेटरों को डरहम में 15 जुलाई को एकत्रित होने के निर्देश दिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ी बायो-बबल छोड़कर छुट्टी पर गए हैं। खिलाड़ियों को 15 जुलाई को लंदन में एकत्रित होना था, लेकिन अब सभी को 15 जुलाई तक डरहम जाने के लिए कहा गया है।

ECB के प्रवक्ता ने डेली मेल से कहा कि भारतीय टीम 1 अगस्त तक डरहम में ट्रेनिंग करेगी। हम सुनिश्चित करेंगे प्रोटोकॉल का पालन हो और नियमों के तहत ही भारतीय टीम डरहम में रुक कर ट्रेनिंग करेगी और प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

पहला टेस्ट नॉटिंघम में
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स में और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा।

स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *