देश में कोरोना के मामलों में दो दिन बाद बडा उछाल
दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोना के जहां 37566 मामले आए थे वहीं पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा बढ़कर 48878 तक पहुंच गया है। लोगों ने जिस प्रकार से कोरोना को लेकर लापरवाही शुरू कर दी है अगर यही हाल रहे तो फिर अनलॉक से लॉक वाले हालात पैदा हो सकते हैं। पुलिस की सख्ती खत्म होते ही ग्वालियर में भी अधिकांश लोग मास्क तक छोड़ चुके हैं ऐसे ही हालात और जगह भी नजर आ रहे हैं। देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी एक हजार के आस-पास घूम रहा है। जो कि चेतावनी के लिए पर्याप्त है।
भारत में दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही लोग असावधान हो गए हैं। जबकि अभी भी कोरोना के मरीजों का आंकड़ा इतना कम नहीं हुआ है कि चिंतामुक्त होकर बैठा जा सके। लेकिन लोगों का जो व्यवहार कोरोना को लेकर देखा जा रहा है उसी का परिणाम यह माना जा रहा है कि कोरोना के मामले लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। बुधवार को देश में 45951 लोग संक्रमित हुए थे जबकि पिछले 24 घंटे में यह संख्या 48878 हो गई है। कोविड टॉस्क फोर्स के डॉ वीके पॉल ने कहा कि तीसरी लहर का आना और न आना लोगों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि देश में डेल्टा वैरिएंट का मौजूद होना, सभी के लिए चेतावनी भी है, अगर सावधानी नहीं बरती तो महामारी अपना रूप दिखा सकती है।