देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ भी जाएगी, यात्रियों की सुविधा के लिए रूट में किया गया बदलाव
देहरादून। देहरादून से चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ होते हुए आवागमन करेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून और अमृतसर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के रूट में यह बदलाव किया है। यह ट्रेन छह जुलाई को अमृतसर से देहरादून के लिए चलेगी और इसके अगले दिन सात जुलाई को देहरादून से अमृतसर के लिए रवाना होगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि इस ट्रेन के देहरादून पहुंचने के समय में बदलाव हुआ है। पहले यह ट्रेन रात साढ़े दस बजे दून पहुंचती थी, मगर अब पौन घंटा पहले रात 9:45 बजे पहुंचेगी। दून से ट्रेन की रवानगी का समय पूर्व की तरह शाम सात बजकर पांच मिनट ही रहेगा।
आज होगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
देहरादून रेलवे स्टेशन से 22 कोच की ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए निरीक्षण किया जाना है। इसके लिए रेलवे बोर्ड के विशेषज्ञों की टीम आज देहरादून पहुंचेगी। वर्तमान में देहरादून से 18 कोच की ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। विशेषज्ञों की टीम पता लगाएगी कि 22 कोच की ट्रेन के संचालन के लिए स्टेशन परिसर में क्या निर्माण कराने होंगे