विकास कार्य:1.69 करोड़ लागत की आठ पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के प्रयासों से बाड़मेर नगर खण्ड में 8 पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिली है। विधायक जैन ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मीठड़ा में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 26.27 लाख की लागत से ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत गरल में जोगासर कुआं में 15 लाख की लागत से ट्यूबवैल निर्माण, ग्राम पंचायत खुडासा में 29.40 लाख की लागत से ट्यूबवैल निर्माण, ग्राम पंचायत हाथीतला में चंदानियों बेनीवालों की ढाणी में 24.42 लाख की लागत से ट्यूबवैल निर्माण, ग्राम पंचायत बालेरा में 13.19 लाख की लागत से ट्यूबवैल निर्माण, ग्राम पंचायत हाथीतला में जादुओं की नाडी में 15.97 लाख की लागत से ट्यूबवैल निर्माण तथा कवास, भुरटिया आदि गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारू के लिए जोगासरिया में 54 लाख की लागत से 2 ट्यूबवैल निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही हाथीतला, गरल, खुडासा के ग्रामीणों ने विधायक जैन से मुलाकात कर पेयजल समस्या के समाधान के लिए मांग की थी। विधायक जैन ने जलदाय मंत्री बीडी कला का आभार व्यक्त किया है।