सीकर में गर्मी के लगातार तेज होते जा रहे तेवर:उमस ने निकाले लोगों के पसीने; बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं, मानसून का करना होगा इंतजार
प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद गर्मी के तेवर तेज हो गए है। हालांकि मानसून पिछले सात दिनों से आगे नहीं बढ़ रहा है। दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी उसके आगे बढ़ने के संकेत नहीं है। लेकिन तेज गर्मी से उमस होने के कारण पंखे कूलर फेल होने लगे है।
दिन ही नहीं रात भी गर्माने लगी है। दिन का पारा एक बार फिर 40 पहुंच गया है। हालांकि कल पारा 41 डिग्री पर था। रात में पारे में गिरावट जरूर दर्ज हुई है, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं है। रात का पारा भी एक डिग्री गिरकर 27.5 डिग्री पर आ गया है।
सुबह से ही तेज गर्मी ने लोगों को पसीने से नहला दिया। दिन चढ़ने के साथ इमारतें भी गर्माने लगी। बाजार में इसका असर देखने को मिला। बाजार खुलने के बाद दोपहर में ग्राहकी कमजोर हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई भागों में चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। उदयपुर संभाग के जिलों में आज भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। इसके अलावा बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव चलने की संभावना है।