Mon. Apr 28th, 2025

24 साल पहले की थी ‘कैसेट किंग’ की हत्या

दाउद के साथी रउफ की सजा उम्रकैद बरकरार

मुंबई। टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की 24 साल पहले की गई हत्या के मामले मंे अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथी अब्दुल रउफ उर्फ दाउद मर्चेंट की उम्र कैद की सजा को हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है। इस मामले में रउफ के भाई जिसे सत्र न्यायालय ने बरी कर दिया था हाईकोर्ट ने उसे भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
हाईकोर्ट ने कहा कि अब्दुल रउफ के साथ किसी प्रकार की उदारता नहीं बरती जा सकती, अब्दुल को 2009 में जब अदालत ने पैरोल पर रिहा किया था तो वह बांग्लादेश भाग गया था। फिर उसे बांग्लादेश से भारत लाया गया था। अब्दुल रउफ को अप्रैल 2002 में गुलशन कुमार की हत्या के अपराध में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कैसेट किंग के नाम से विख्यात रहे गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जुहू इलाके में गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। वे मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे तभी डॉन के साथियों ने निहत्थे गुलशन कुमार गोलियां चलाना शुरू कर दी। उन्होंने बदमाशों से बचने का प्रयास किया और उन्होंने आस-पास के घरों में घुस कर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी लेकिन किसी ने भी अपना दरवाजा नहीं खोला था। आखिर बदमाशों ने उन पर 16 गोलियां चलाते हुए मौके पर ही हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *