रेल सेवा:निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस 9 जुलाई से, कालका और बरेली एक्सप्रेस 10 जुलाई से चलेगी

रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों को फिर से बहाल किया है। बहाल की गईं ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगी। ट्रेन नंबर 04064 निजामुद्दीन-भुसावल स्पेशल 9 जुलाई से चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 04063 भुसावल से 11 जुलाई से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04566 कालका-साईं नगर शिरडी-कालका एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन कालका से 8 जुलाई से (प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार) को आगामी आदेश तक किया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 04565 का संचालन साईं नगर शिरडी से 10 जुलाई से (प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार) को किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 04566 कालका से शाम 5:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन ग्वालियर रात 02:23 बजे आएगी। वहीं शाम 6:40 बजे साईं नगर शिरडी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04565 साईं नगर शिरडी स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन रात 01:48 बजे ग्वालियर आएगी जबकि रात 01:50 बजे रवाना हो जाएगी। वहीं दोपहर 12:10 बजे कालका स्टेशन पर पहुंचेगी।
बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10 से चलेगी
ट्रेन नंबर 04314 बरेली-लोकमान्य तिलक–बरेली एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन बरेली से 10 जुलाई से होगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को अगले अादेश तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04313 का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 जुलाई से (प्रत्येक सोमवार) को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04314 बरेली से सुबह 11:25 बजे रवाना होगी। यह मुरैना स्टेशन पर रात 8:11 बजे पहुंचेगी। जबकि ग्वालियर रात 8:43 बजे आएगी और रात 08:45 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 04:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 08:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन तड़के 03:05 बजे झांसी स्टेशन और सुबह 04:25 बजे ग्वालियर आएगी और 04:27 बजे रवाना होगी। जबकि सुबह 05:01 बजे मुरैना पहुंचेगी। वहीं दोपहर 03:20 बजे बरेली स्टेशन पहुंचेगी।