वोडाफोन आइडिया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च:Vi ने लॉन्च किया 267 रुपए का नया प्लान, 25GB डाटा के साथ मिल रही है अनलिमिटेड कॉल
Vi (वोडाफोन- आइडिया) ने 267 रुपए का नया प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। जिसमें ग्राहकों को 30 दिनों तक के लिए 25GB डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। वहीं जियो में यही प्लान 247 रुपए में मिलता है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 25GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। 267 रुपए के रिचार्ज प्लान के अलावा कंपनी ने 128 रुपए का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। जिसमें 28 दिन तक Vi टू Vi नाइट मिनट फ्री मिलते हैं।
Vi के 267 रुपए वाला प्लान
Vi के इस नए 267 रुपए के रिचार्ज में 25GB डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में कस्टमर को डेली 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। इसके अलावा 267 रुपए के प्रीपेड प्लान में Vi मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस मिलता है। ये प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं।
Vi ने अपने इस 267 रुपए के प्रीपेड प्लान को सभी 23 सर्कल वाले राज्यों के लिए लाई है। इसे अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
Vi का 128 रुपए वाला प्लान
जो यूजर्स डाटा कम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वॉयस कॉलिंग ज्यादा करते हैं तो उनके लिए Vi ने 128 रुपए का प्रीपेड रीचार्ज लाई है। जिसमें 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनिट्स मिलता है साथ ही लोकल और नेशनल कॉल 28 दिन तक के लिए 2.5 पैसा/ सेकेंड का चार्ज लगता है। नाइट मिनिट्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलते हैं। इसके अलावा Vi कस्टमर 128 रुपए का प्रीपेड रीचार्ज कराते हैं, तो लोकल 1 रुपए प्रति मैसेज, STD 1.5 और ISD में 5 रुपए/ मैसेज का चार्ज लगेगा।
कंपनी के 128 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को MyVi वेबसाइट और ऐप के प्लान वाउचर सेक्शन में देख सकते हैं। ओनली टेक के मुताबिक, यह प्लान कुछ ही सर्कल्स में मिलता है। इसमें मुंबई, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (ईस्ट) और उत्तर प्रदेश (वेस्ट) शामिल हैं। हालांकि इसे दूसरे सर्कल में जल्द ही लाया जाएगा।
एयरटेल का 128 रुपए वाला प्लान
Vi की तरह एयरटेल भी 128 रुपए का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इसमें कस्टमर को लोकल और STD कॉल पर 2.5 पैसा/ सेकेंड की दर से 28 दिन तक मिलता है। हालांकि, एयरटेल प्लान में ऑन-नेट मिनट शामिल नहीं है।
पिछले महीने Vi 447 रुपए का रिचार्ज प्लान शुरू किया था, इसमें कस्टमर को 50GB डाटा 60 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जो कि जियो के 447 रुपए के प्लान की तरह है।