Fri. Nov 22nd, 2024

अनलॉक के बाद गति पकड़ रही ट्रेनें:इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 5 से तो इंदौर-जोधपुर ट्रेन 7 जुलाई से फिर दौड़ेगी, दूसरी लहर में बंद 20 से ज्यादा ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू हुआ

1 जुलाई से इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के दौड़ने के बाद रेलवे दो और ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। 5 जुलाई से इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी। वहीं, इंदौर-जोधपुर ट्रेन 6 जुलाई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन जोधपुर से 5 जुलाई को और इंदौर से 6 जुलाई को चलेगी। कोरोना कर्फ्यू के कारण ट्रेन को रेलवे ने निरस्त किया हुआ था।

दरअसल, कम बुकिंग और कोरोना कर्फ्यू के कारण रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को निरस्त किया हुआ था। अब ट्रेनें फिर से शुरू हो रही है। रेलवे ने 27 जून से अब तक यशवंतपुर एक्सप्रेस, कोचुवेली एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया। इसके अलावा मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-मुंबई, इंदौर-उदयपुर ट्रेन का संचालन भी नियमित कर दिया है। ये ट्रेन पहले सप्ताह में तीन दिन चल रही थी। अब सातों दिन चल रही हैं। इंदौर से जहां ज्यादातर प्रमुख रूटों पर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया।

हालांकि गुजरात रूट इंदौर-गांधीनगर, इंदौर-गांधीधाम, इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस तीनों ट्रेन बंद हैं। रेलवे के सीनियर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार इंदौर से 20 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। जिन रूटों पर ट्रेनों का संचालन बंद है, आने वाले दिनों में उन रूटों पर भी ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू होगा। हमारी और से तैयारी पूरी है। अनुमति मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *