Sat. Nov 23rd, 2024

आईडीए बोर्ड में फैसला:रेसीडेंसी एरिया में अब आम लोग भी रह सकेंगे, 50 से ज्यादा प्लॉट कटेंगे

शहर के सबसे पॉश और ऑफिसर इलाके रेसीडेंसी में अब आमजन भी रह सकेंगे। यहां नजूल की करीब 1.310 हेक्टेयर जमीन आईडीए आधी कीमत पर खरीद रहा है। ट्रैफिक पार्क के पास एसपी बंगले के सामने यह जमीन मांगी है। यहां 50 से ज्यादा प्लॉट्स निकालकर बेचे जाएंगे। यहां आवासीय और कमर्शियल दोनों कैटेगरी के प्लॉट रहेंगे। एक प्लॉट कम से कम 1000 वर्गफीट का रहेगा।

हालांकि यहां अन्य जगह की अपेक्षा रेट काफी ज्यादा रहेेंगे। अभी यहां सिर्फ प्रशासनिक और अन्य विभागों के अधिकारियों के ही बंगले हैं। यह निर्णय आईडीए की बोर्ड बैठक में हुआ है। इसके अलावा किला मैदान में गाडरा खेड़ी के पास की 3.63 हेक्टेयर नजूल की जमीन भी शासन से मांगी है। बोर्ड बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने शहर के 40 प्रस्तावों पर चर्चा की।

आरई-2 के लिए TDR पॉलिसी प्रभावितों को डबल FAR मिलेगा
आरई-2 के तीन हिस्सों को आईडीए बनाएगा। जिस हिस्से में स्कीम नहीं है वहां के लिए टीडीआर (ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स) की पॉलिसी लाएगा। यहां 45 मीटर चौड़ी सड़क के मुआवजे के रूप में लोगों को डबल एफएआर दिया जाएगा। आमतौर पर 1.5 एफएआर मिलता है। रोड के आसपास 90-90 मीटर तक 3.25 तक दिया जा सकेगा। मास्टर प्लान की एमआर-12 को बनाने पर भी मुहर लग गई।

हादसे कम करने के लिए लवकुश चौराहे को 1.13 करोड़ से संवारेंगे

एमआर-10 और सांवेर रोड को जोड़ने वाले लवकुश चौराहे को लेकर आरडीसी ने प्लान तैयार किया है। इसमें 1.13 करोड़ से आईडीए चौराहे के विकास के साथ दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने से लेकर अन्य काम करेगा, ताकि इस चौराहे पर लगातार होने वाले हादसों को कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *