Fri. Nov 22nd, 2024

एयरटेल की नई सर्विस:मोबाइल ब्रॉडबैंड और DTH रिचार्ज के लिए होगा सिंगल प्‍लान, 998 रुपए में 2 मोबाइल के साथ 1 DTH कनेक्शन ले सकेंगे

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल कंपनी फाइबर नेटवर्क, DTH और पोस्टपेड के लिए ऑल इन वन प्लान लेकर आई है। ये भारत का पहला ऑल इन वन सॉल्यूशन होगा। इसका नाम ब्लैक सर्विस दिया गया है। कंपनी का कहना है कि अब सभी सर्विस का एक बिल और एक ही कॉल सेंटर होगा।

कस्टमर अकसर पूरे महीने अलग-अलग डेट में कई तरह के बिल का भुगतान करके परेशान हो जाते हैं। वहीं कभी रिचार्ज करना भूल जाओ तो सर्विस भी बंद हो जाती है। साथ ही कई लोकल सर्विस देने वाले को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने एयरटेल ब्लैक सर्विस की शुरुआत की है।

एयरटेल ब्लैक सर्विस

इसमें यूजर्स दो से ज्यादा सर्विस ले सकता है। इसमें DTH, फाइबर और मोबाइल जैसे रिचार्ज के लिए सिंगल बिल भुगतान होगा। इसमें दिक्कत होने पर अलग- अलग कस्टमर केयर को कॉल करने के जरुरत नहीं होगी।

ये हैं एयरटेल ऑल इन वन प्लान

2099 रुपए /माह में

  • 3 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 फाइबर कनेक्शन
  • 1 DTH कनेक्शन

फाइबर + मोबाइल 1598 रुपए /माह में

  • 2 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 फाइबर कनेक्शन

DTH + मोबाइल 1349 रुपए/ माह में

  • 3 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 DTH कनेक्शन

डीटीएच + मोबाइल 998 रुपए/ माह में

  • 2 मोबाइल कनेक्शन
  • 1 DTH कनेक्शन

एयरटेल के कस्टमाइज प्लान्स

एयरटेल ब्लैक प्लान लेने की प्रोसेस

  • एयरटेल थैंक ऐप डाउनलोड करें। ब्लैक प्लान लें या खुद की मौजूदा सर्विस के हिसाब से प्लान बनाएं।
  • अपने पास के एयरटेल स्टोर पर जाएं और एयरटेल टीम आपको एयरटेल ब्लैक पर पहुंचने में मदद करेगी।
  • 8826655555 पर एक मिस्ड कॉल दें और एक एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ब्लैक अपग्रेड करने के लिए आपके पास पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *