Fri. Nov 1st, 2024

कम बारिश:जून में 2.9 इंच ही बारिश, औसत से आधा इंच कम

गुरुवार को सुबह बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर बाद हलकी सी हवा चलने से आसमान साफ हो गया। दिन का तापमान 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा। न्यूनतम तापमान भी 24.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिन तक भी मौसम इसी तरह का रहने वाला है। इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। जून में मात्र 2.9 इंच ही बारिश रिकॉर्ड हुई है। यह औसत बारिश से भी आधा इंच कम है। पिछले साल इस अवधि तक 4 इंच तक बारिश हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *