Fri. Nov 22nd, 2024

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 46,617 नए मामले

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जान गंवाने वालों की संख्या चार लाख से ज्यादा हो चुकी है. बीते 24 घंटों में 853 लोगों की मौत हुई. इस दौरान संक्रमण के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए. नए आंकड़ों को मिलाकर मरीजों की कुल संख्या 3 करोड़ 4 लाख 58 हजार 251 पहुंच गई है. फिलहाल, 5 लाख 9 हजार 637 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार (मुफ्त तरीके से) और राज्यों की सीधी खरीद की श्रेणी से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 32.92 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की गई है. इनमें बर्बाद हुई 31,67,50,891 खुराकें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18-44 उम्र समूह में 9.61 करोड़ खुराकें दी गयी हैं. शाम सात बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक देश में बृहस्पतिवार को 38.17 लाख (38,17,661) खुराकें दी गयी. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18-44 उम्र समूह में 21,80,915 लोगों को पहली खुराक जबकि 84,107 को दूसरी खुराक दी गयी. देश में 18-44 उम्र समूह में कुल मिलाकर 9,38,32,139 लोग पहली खुराक ले चुके हैं और 22.6 लाख (22,68,517) लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

मंत्रालय ने कहा कि आठ राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र ने 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी है. आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने इसी आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है.

गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा थआ कि भारत ने मेडिकल इंफ्रास्टक्रचर को बढ़ा दिया है और अगर तीसरी लहर आती है, तो उससे निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने जानकारी दी कि राजस्व संग्रम में हुई बढ़त के चलते चुनौतियों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *