भोपाल का वन विहार अब प्रत्येक शुक्रवार को रहेगा लॉक:रविवार को खुला रहेगा, लेकिन कोरोना से बचाव के सारे उपाय करने जरूरी, पिछली बार पहुंचे थे 3 हजार से ज्यादा पर्यटक

भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क अब प्रत्येक शुक्रवार को लॉक रहेगा, जबकि रविववार को खोला जाएगा। संडे का कर्फ्यू खत्म होने के बाद प्रबंधन ने वन विहार को पहले की तरह शुक्रवार को बंद रखने एवं रविवार को खोलने का निर्णय लिया है। पिछली बार 3 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे। बता दें कि 67 दिन लगातार बंद रहने के बाद वन विहार 17 जून से खोल दिया गया था। हालांकि, रविवार को कोरोना कर्फ्यू की वजह से यह बंद रखा जा रहा था। चूंकि, सरकार ने रविवार को भी कर्फ्यू हटा दिया है। इसलिए वन विहार का संचालन पहले की तरह ही रहेगा। डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि अनलॉक के साथ पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है।
‘सत्या’ और ‘नंदी’ को निहार रही आंखें
वन विहार के अनलॉक होने से रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। शेर ‘सत्या’ और ‘नंदी’ को पर्यटक निहारते हैं तो ‘जबलपुरिया’ तेंदुआ के दीदार भी पर्यटकों को हो रहे हैं। भालू, लंगूर, लोमड़ी, मगरमच्छ, घड़ियाल, नीलगाय, हिरण, मोर आदि जानवरों की चहल-कदमी भी देख रहे हैं।