मंच से गिरना एक संकेत, राजनीति में अहंकार न आए: तोमर
भोपाल। मंच से मेरे गिरने की घटना एक संकेत है राजनीति में कभी भी अहंकार नहीं आना चाहिए। पद पल भर में आएगा और पल भर में जाएगा। इसलिए जो सेवा का अवसर मिला है उसमें कमी नहीं आना चाहिए। बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहां भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
श्री तोमर ने कहा कि निश्चित रूप से कल की घटना, जिसमें में मंच से पैर स्लिप होने से गिरा हूं, इसके लिए मैं किसी को दोषी करार दूं या किसी की कमी बताउं, मुझे भी आत्म चिंतन करना चाहिए कि कहीं न कहीं कोई कमी रही जिस कारण यह घटना घटी। मेरा मानना है कि सात फुट उंचे मंच से गिरने के बाद मुझे कोई चोट नहीं आई मैं सकुशल ठीक हालात में हूं तो यह मेरे गुरू, भगवान की और माता-पिता की कृपा तथा सभी लोगों की दुआएं हैं। लेकिन मैं गिरा हूं इसका मतलब मेरी सेवा में कहीं न कहीं कोई त्रुटी होगी, इसलिए ईश्वर ने फिर ये अवसर दिया है और अपने को जांचो, मानव सेवा के लिए जो अवसर दिया है उसका पुरा सदुपयोग करो, यह भी एक संकेत है। श्री तोमर ने बिजली की कीमत बढ़ने को लेकर किए गए सवालों के जवाब में कहा कि अगला बिल आने दें फिर बताना कि बिजली की कीमत बढ़ी या कम हुई। उन्होंने कहा कि सौ यूनिट बिजली के बिल पर सरकार सबसीडी दे रही है।
गृहमंत्री पहुंचे तोमर से मिलने
मंच से गिरने की घटना के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बिजली मंत्री के बंगले पर पहुंचे। डॉ मिश्रा ने श्री तोमर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।