Fri. Nov 22nd, 2024

राहुल गांधी के #WhereAreVaccines ट्वीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य ने किया पलटवार

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी को लेकर लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच उन्होंने ट्वीट किया है कि ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं #WhereAreVaccines.’ राहुल के इस ट्वीट पर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पलटवार करते हुए पूछा है कि राहुल गांधी की परेशानी क्या है.

डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘’कल ही मैंने जुलाई महीने के लिए टीके की उपलब्धता पर तथ्य रखे. राहुल गांधी जी की समस्या क्या है? क्या वह नहीं पढ़ते हैं? क्या वह नहीं समझते? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को नेतृत्व में बदलाव के बारे में सोचना चाहिए.’’

इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है. रिजिजू ने कहा है, “व्यापक वैक्सीन अभियान को बदनाम करने के लिए इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयानों को देखकर बहुत दुख हुआ. भारत सरकार की तरफ से 75 फीसदी टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद  टीकाकरण की गति तेज हुई और जून में 11.50 करोड़ खुराकें दी गईं. कृपया इस घातक महामारी के बीच राजनीति न करें.’’

इससे पहले राहुल गांधी ने 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा खा, ‘’काम की बात सिर्फ़ एक. वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.’’ वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘’बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!’’

देश में टीकों की क्या स्थिति है?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 94,66,420 और खुराकों की आपूर्ति की जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार (मुफ्त तरीके से) और राज्यों की सीधी खरीद की श्रेणी से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 32.92 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की गई है. इनमें बर्बाद हुई 31,67,50,891 खुराकें भी शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *