Wed. Apr 30th, 2025

लू की चपेट में चंबल:लगातार 10 वें दिन ग्वालियर-चंबल संभाग प्रदेश में सबसे गर्म, ग्वालियर में पारा 41.5

राजस्थान की ओर से आ रही पश्चिमी हवा से ग्वालियर-चंबल संभाग 10 दिन से तप रहा है। आलम यह है कि लगातार दूसरे दिन पूरा अंचल लू की चपेट में रहा। 7 साल बाद ऐसा हुआ है, जब जुलाई का स्वागत (आगाज) लू के साथ हुआ है।

इससे पहले 1 जुलाई 2014 को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज हुआ था। गुुरुवार को प्रदेश में सबसे गर्म शिवपुरी रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद मुरैना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और ग्वालियर का 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक रहा। तापमान के तीखे तेवरों के चलते लू की चपेट में शहरवासी लगातार दूसरे दिन भी रहे।

7 के बाद बारिश के आसार

अभी 5 जुलाई तक ऐसे ही उमस भरी गर्मी बेचैन करेगी। 7 जून के बाद बूंदाबांदी शुरू होगी। जबकि 8 से 9 जुलाई के बीच बंगाल की खाड़ी में मानसून सिस्टम बनने की उम्मीद है। इसके बाद ही तेज बारिश की उम्मीद है। अगले 24 घंटे के दौरान चंबल, ग्वालियर और दतिया में लू चलने की चेतावनी भी जारी की है। -वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक

21 दिन बाद सीजन में चौथी बार रात का पारा 32 डिग्री के पार

21 दिन बाद सीजन में चौथी बार ग्वालियर की रात सबसे गर्म रही। रात का पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले पहले 10 जून को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बुधवार-गुरुवार की दरम्यिानी ग्वालियर की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। रात का पारा सामान्य से 5 फीसदी अधिक होने के कारण रात में गर्म हवा चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *