विरोध जारी है:ऑपरेटर बोले- बस संचालन हुआ मुश्किल, 50% किराया बढ़ाएं, टैक्स में भी छूट मिले

डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम और यात्री कम होने से बस ऑपरेटर परेशानी में हैं। बस एसोसिएशन और बस ऑपरेटरों ने 50 फीसदी किराया बढ़ाने के साथ ही तीन महीने (मई, जून, जुलाई) में टैक्स में रियायत की मांग भी प्रदेश सरकार से की। उन्होंने कहा कि बस संचालन मुश्किल हो रहा है।
टैक्स, बीमा और बस की किस्त के रुपए निकालना मुश्किल हो रहा है। प्राइम रूट बस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि हम सरकार से किराया बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। पिछले साल मांग की थी कि 50 फीसदी किराया बढ़ाएं, उस मांग के आठ महीने बाद किराया बढ़ाया, वह भी 25 प्रतिशत। उसके बाद से डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। डीजल 100 के पार पहुंच गया है। ऐसे में बसों का संचालन ऑपरेटर के लिए मुश्किल हो रहा है। किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ही तीन महीने के टैक्स में भी रियायत मिलना चाहिए। जब कोरोना कर्फ्यू में बसों का संचालन हुआ ही नहीं तो सरकार टैक्स किस बात का ले रही है।