हवाई सफर:अहमदाबाद, मुंबई और पुणे के लिए 16 से चलेगी फ्लाइट, रद्द चल रही थी फ्लाइट

यात्रियों का रिस्पांस मिलते ही स्पाइसजेट अहमदाबाद से ग्वालियर और ग्वालियर से मुंबई के बीच 16 जुलाई से फ्लाइट नियमित रूप से संचालित करेगा। 20 माह पहले एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई के लिए चलती थी। अब ग्वालियर से यात्री सीधे मुंबई के लिए फ्लाइट से उड़ान 16 जुलाई से भर सकेंगे।
इसके साथ ही 23 अप्रैल से रद्द चल रही पुणे-ग्वालियर फ्लाइट को भी बहाल कर दिया है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। अहमदाबाद से ग्वालियर के बीच 27 मार्च से फ्लाइट रद्द चल रही है।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा, स्पाइसजेट के मैनेजर फराज सिद्दकी ने बताया कि अहमदाबाद से ग्वालियर फ्लाइट सुबह 10:05 बजे आएगी। जबकि मुंबई के लिए सुबह 10:30 बजे रवाना होगी। वहीं मुंबई से ग्वालियर से दोपहर 3:30 बजे फ्लाइट आएगी। जबकि शाम 4 बजे ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। पुणे से ग्वालियर दोपहर 12:30 बजे फ्लाइट आएगी।
अभी चार शहरों के बीच चल रही फ्लाइट
अभी स्पाइसजेट की हैदराबाद से ग्वालियर, बेंगलुरु से ग्वालियर, कोलकाता से ग्वालियर और ग्वालियर से मुंबई के बीच फ्लाइट चल रही है।