एक घंटे में दाे इंच बारिश:कई दिनाें से तप रहे लाेगाें काे मिली राहत, पारा 4 डिग्री गिरा, जिले में 8 घंटे में 101 मिमी बारिश हुई

शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार काे बारिश हुई। सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जिले में कुल 101 मिमी बारिश हुई। जिले में सबसे अधिक बारिश 48 मिमी (करीब दाे इंच) बारिश अलवर शहर में शाम काे करीब एक घंटे के दाैरान हुई। इससे जगह-जगह बरसात का पानी भर गया। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई और लाेगाें काे पिछले कई दिनाें से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली।
शहर का दिन का पारा 40 डिग्री और रात का तापमान 31.8 डिग्री रहा। बारिश के बाद शुक्रवार काे पारा 4 डिग्री लुढ़ककर शाम 5 बजे 36 डिग्री पर आ गया। शहर में दाेपहर करीब एक बजे माैसम बदल गया। आकाश में बादल छाए गए। दाेपहर करीब 3 बजे गर्जना के साथ बारिश का दाैर शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इस दाैरान हवा भी चल रही थी।
हादसे की आशंका के चलते कुछ इलाकाें में डिस्काॅम ने कुछ देर के लिए बिजली सप्लाई बंद दी। तेज बारिश हाेने से नालियाें का पानी सड़कों पर बहना शुरू हाे गया। शहर में जगह-जगह बरसात का पानी भर गया। बरसात रुकने पर ताे बारिश का पानी ताे सड़कों से उतर गया लेकिन कीचड़ रह गई। इससे राहगीरों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले गुरुवार काे रात और शुक्रवार काे दिन में लू चलने से गर्मी के तेवर तीखे बने रहे।
इन जगहों पर भरा पानी
कालाकुआं, बस स्टैंड राेड, सूर्याबास, रथखाना माेहल्ला, बजाजा बाजार, घंटाघर, काेतवाली, चांवडपाड़ी माेहल्ला, राेड नंबर दाे, रामगंज बाजार, ओवरब्रिज के पास, स्कीम नंबर एक, दिल्ली राेड सहित अन्य जगहाें पर बरसात का पानी भर गया।