Fri. Nov 15th, 2024

ग्रावटन इलेक्टिक बाइक लान्च:सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज मिलेगी, 3 बैटरी की मदद से 300 किमी. की तक चला पाएंगे

ग्रावटन (Gravton) इलेक्ट्रिक बाइक को क्वांटा (Quanta) कंपनी ने 99,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी लिमिटेड यूजर को ग्रावटन चार्जिंग स्टेशन फ्री में ऑफर कर रही है। ये बाइक यूजर फ्रेंडली है। कंपनी के CEO परशुराम परखा ने इस पर 2016 में काम करना शुरू किया था। इस कंपनी को तैयार करने में 7 करोड़ रुपए लगाए। अब कंपनी की कैपेसिटी हर महीने 2,000 यूनिट की हो गई है। बाइक में खास बात है कि इसमें बैटरी को बदला जा सकता है। कंपनी का दावा गाड़ी में 3 बैटरी का इस्तेमाल करके सिंगल चार्ज पर 300 किमी. की तक चला सकते हैं।

ग्रावटन क्वांटा के फीचर्स

  • 3 किलोवाट का मोटर मिलता है इससे गाड़ी की टॉप स्पीड टॉप स्पीड 70 किमी/घंटे हो जाती है।​​​​​​​
  • क्वांटा में बैटरी पावर 3 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी मिलती है। जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देती है। बैटरी को घर पर 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।यदि फास्ट चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह सिर्फ 90 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इसमें अलग से बैटरी लगाकर रेंज को 320 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन ऐप फीचर से लैस है। इसमें रोडसाइड असिस्टेंस, मैपिंग सर्विस स्टेशन, रिमोट से गाड़ी को लॉक/ अनलॉक कर सकते हैं। साथ ही लाइट ऑन- ऑफ कर सकते हैं और गाड़ी की ओवरऑल हेल्थ भी चेक कर सकते हैं।
  • कंपनी का कहना है कि इसकी रेंज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए 3 बैटरी अलग से लगानी होगी। इसके बाद यह 300 किमी. का रेंज देने लगेगी।
  • बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सीट बनाने में कंफर्ट का ख्याल रखा गया है। हेडलाइट में LED लाइट मिलती है। रेड और व्हाइट दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।

कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने वाले जो पेट्रोल वाली गाड़ी के 125-150cc वाले इंजन कैपेसिटी के बराबर होगी। ग्रावटन मोटर्स ने 1 साल में 5,000 यूनिट बेचने और दूसरे साल 18,000 यूनिट बेचने का टारगेट बनाया है। साथ ही कंपनी 2,500 यूनिट्स बिक्री के बाद हैदराबाद में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *