Tue. Apr 29th, 2025

ठंडक की आस, धूप ने किया बेहाल:कल शाम बारिश के बाद, आज, सुबह तेज खिली धूप ने किया बेहाल,उमस से छूट रहे लोगों के पसीने, कह रहे लोग ऐसी बारिश किस काम की

कल शाम आधे घण्टे तक तेज बारिश के बाद पूरी रात ठंडक में बीती। आज, सुबह तेज धूप निकल आई। तेज धूप ने लोगों के पसीने छुटाने शुरु कर दिए हैं। तेज धूप की वजह से उमस बढ़ गई है जो, हालत खराब कर रही है।
जिले में पिछले एक माह से बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी। जिससे पूरा शहर आग की भट्‌टी की तरह तप रहा था। कल, शाम बारिश हुई तो शहर वासियों को लगा कि अब, गर्मी नहीं सताएगी। बारिश शुरु हो गई है। लेकिन यह उनकी भूल थी। अगले, दिन आज सुबह से ही तेज धूप निकल आई है। जिससे उमस हो रही है। उमस के कारण लोगों का बुरा हाल है।।
चिपचिपा रहा शरीर, कूलर पंखे सब फेल
बारिश के बाद तेज धूप के कारण उठ रही उमस ने बुरा हाल कर रखा है। कूलर, पंखे सभी फेल हैं। कूलर में बैठने पर लोगों का शरीर चिपचिपाने लगता है। सबसे बुरा हाल जिला अस्पताल में देखने को मिल रहा है। यहां मरीजों गर्मी वे बेचेनी से परेशान हो रहे हैं।
पानी का नहीं इंतजाम
शहर में पानी की इंतजाम नहीं है। हालांकि कुछ एक जगहों पर मटके रख दिए हैं। उन मटकों में नियमित रुप से पानी नहीं भरा जाता है। गंदा पानी होने के कारण लोग परेशान हैं। बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पर भी बुरा हाल है। लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *