Fri. Nov 1st, 2024

उत्तराखंड मौसम अपडेट : अगले 24 घंटे में नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों ने अगले चौबीस घंटे में नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। देहरादून व आसपास के इलाकों में शनिवार को भी बारिश की संभावना  है।

पांच दिन से उमस भरी तेज गर्मी झेल रहे दूनवासियों ने शुक्रवार को बारिश की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम ऐसा बदला कि शाम तक वे बारिश से परेशान हो गए। करीब ढाई घंटे की बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया। नालियां चोक होने से पानी दुकानों में घुस गया।

देहरादून व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश के चलते राजपुर, जाखन, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर, आईएसबीटी, पटेलनगर, रेलवे स्टेशन रोड, महाराजा अग्रसेन चौक, हरिद्वार बाईपास, कारगी चौक, चकराता रोड, दिलाराम चौक, दर्शनलाल चौक समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।

लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। जहां सड़कों पर जलभराव होने के चलते गाड़ियों को निकलने में दिक्कतें हुईं और चौराहों पर जाम लग गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *