किमाड़ी-लंबीधार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू, पहले चरण में हो रहे ये काम
देहरादून। किमाड़ी-लंबीधार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। प्रथम चरण में बाढ़ और भूस्खलन से सुरक्षा के लिए इस मार्ग पर क्षतिग्रस्त दो किमी लंबी सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को काबीना मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गजियावाला में इस विकास कार्य की शुरुआत कराई। इस कार्य के लिए 47.60 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर चलती है। विकास निरंतर प्रक्रिया है। हम सभी को साथ रहकर विकास के लिए सोचने की आवश्यकता है। उत्तराखंड सरकार के पास कोविड के कारण बजट सीमित है और सरकार का प्रयास है कि विकास को अवरुद्ध न होने दिया जाए। गढ़ी कैंट अस्पताल के निर्माण पर मंत्री ने कहा कि यह स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवस्थापना विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। इस दौरान मंत्री ने गजियावाला के स्थानीय निवासियों के साथ अपनी पुरानी यादें भी ताजा कीं। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, राकेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, किरन, बीडीसी ज्योति ढकाल, कर्नल एससी शर्मा, अनुराग, लक्ष्मण सिंह, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।