Wed. Apr 30th, 2025

खंडवा-बीड़ शटल:15 माह बाद रेलवे ट्रैक पर फिर दौड़ी शटल विधायक ने पूजन कर दिखाई हरी झंडी

लगभग सवा साल बाद रेलवे ट्रैक पर खंडवा-बीड़ शटल चलने लगी है। रेल मंत्रालय की अनुमति के बाद शुक्रवार से शटल को बहाल कर दिया है, लेकिन नियम व शर्तों के साथ। हालांकि यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। क्योंकि अब यात्रियों को 30 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा।

वही, दिनभर में निर्धारित य समय अनुसार एक फेरा ही लगाएगी। उधर, शुक्रवार को शटल को फूलों से सजाया गया। मांधाता विधायक नारायण पटेल ने शटल की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर खंडवा जाने के लिए हरी झंडी दिखाई।

शुक्रवार सुबह 7.30 बजे बीड़ रेलवे स्टेशन पर खुशी का माहौल रहा। इटारसी की ओर से आ रही शटल ट्रेन का इंतजार लोग कर रहे हंै। जैसे ही स्टेशन पर शटल की अगवानी हुई वैसे ही आतिशबाजी कर स्वागत किया। यहां मौजूद लोग ‘शटल चलेगी शान से, सिंगाजी महाराज के नाम पे’ नारे लगाते रहे। मांधाता विधायक ने निर्धारित समय अनुसार सुबह 9 बजे का ट्रैन का पूजन-पाठ किया।

ड्रायवर, गार्ड, असिस्टेंट ड्रायवर, स्टेशन मास्टर, टिकट बाबू का शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद गांव के पूर्व सरपंच बालकृष्ण अग्रवाल, अनिल कुमार श्रीवास सहित अन्य भाजपाइयों ने विधायक पटेल का सम्मान किया। सम्मान समारोह के बाद सुबह 9.40 बजे शटल को हरी झंडी दिखाकर खंडवा की ओर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा के चंद्रमोहन राठौर, शशि कपूर, सुरेंद्र टूटेजा, संदीप जायसवाल, चंपालाल गोयल, देवेंद्र लालवानी, मनोज जैन, सुनील साकल्ले, तहसीलदार कुणाल, चौकी प्रभारी सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे।

बायपास के लिए जल्द होगा सर्वे, मूंदी को बनाएंगे तहसील
विधायक पटेल ने कहा- बीड़, सिंगाजी जाने वाले लोगों को काफी समस्या होती है। यहां जाने के लिए एकमात्र गुप्ता गली है, यह संकरी है। इस वजह से भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से यहां जाम की स्थिति बनती है। इसके लिए बायपास रोड बनाए जाने की कवायद तेज हो रही है। इसके लिए सर्वे जल्द किया जाएगा। इससे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वहीं, मूंदी नगर को भी जल्द तहसील बनाया जाएगा। इसे बीड़ को फायदा होगा।

ये रहेगा शेड्यूल
गाड़ी नंबर 05686 बीड़-खंडवा शटल स्पेशल बीड़ स्टेशन से 9.30 बजे प्रस्थान कर 10.40 बजे खंडवा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05687 खंडवा-बीड़ शटल स्पेशल खंडवा स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर 19.30 बजे बीड़ स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खैगांव, तलवड़िया व मथेला रूकेगी। वहीं, हर शनिवार शाम 8 बजे इटारसी के लिए रवाना होगा। वहीं, सोमवार वापसी इटारसी से बीड़ के लिए रवाना होगी। रविवार को शटल का अवकाश रहेगा।

कोरोना काल की वजह से खंडवा-बीड़ शटल को रेलवे ने बंद कर दिया था। शुक्रवार को 15 महीने बाद ट्रेन का संचालन फिर शुरू किया। इसमें पहले दिन 35 यात्रियों ने सफर किया। इससे बीड़ स्टेशन को 1625 रुपए की आमदनी हुई। सबसे पहले गांव के जेपी शुक्ला ने खंडवा का टिकट लिया। वहीं, मांधाता विधायक ने भी खिड़की पर खड़े होकर 30 रुपए देकर खंडवा का टिकट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *