जनजीवन बेहाल:बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने घेरा विद्युत विभाग का दफ्तर, जमकर किया हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

सतना जिले के किटहा ग्राम पंचायत के युवाओं ने अघोषित बिजली कटौती की मांग को लेकर बीते दिन कनिष्ठ अभियंता कार्यालय कोठी का घेराव किया। भारी संख्या में मौजूद युवाओं ने सबसे पहले नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए विद्युत विभाग ने कोठी थाने की पुलिस बुला ली।
बता दें कि इन दिनों अघोषित बिजली कटौती आम बात हो गई है। कभी भी विद्युत अमला शहर से लेकर गांव तक की लाइन मेंटीनेश का बहाना बताकर काट देती है। वहीं दूसरी तरफ बारिश के मौसम में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। लोग दिन क्या रात में ही बेहाल हो जाते है। जिससे पूरे जिले के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
एक सप्ताह से गांव का ट्रांसफार्मर जला
आरोप है कि ग्राम पंचायत किटहा में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। जिससे ग्रामीण लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। यहां तक की पीने के पानी की त्राहि माम मची हुई है। कई बार शिकायत के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को बिजली कंपनी का घेराव कर दिया। जहां आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी कर ट्रांसफर बदलने की मांग करते हुए प्रभारी JE को ज्ञापन सौंपा।
बिजली कटौती पर दे रहे थे बयान, तभी लाइट हो गई गुल
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीते दिन सतना जिले के प्रवास पर थे। जब उनसे उचेहरा क्षेत्र के पिथौराबाद नई बस्ती में मीडिया ने जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर सवाल पूछा तो वीडी शर्मा बिजली का बखान करने लगे। इसी बीच बिजली चली गई तो वह उस मुददे को भूनाकर आगे बढ़ गए। दोपहर तक मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली कटौती के मुददे पर पलटवार किया। कहा- बिजली समस्या और महंगाई रैगांव उपचुनाव में भाजपा को भारी पड़ सकती है।