Sun. Nov 24th, 2024

यात्री ध्यान दें:आज से रोज मिलेगी छिंदवाड़ा एक्स., कल से गरीब रथ भी शुरू

रोहतक व आसपास क्षेत्रों के दैनिक यात्रियों का अब दिल्ली पहुंचना आसान होने जा रहा है। रेलवे छिंदवाड़ा एक्सप्रेस का संचालन 5 जुलाई से दाेबारा शुरू कर रहा है। यह यात्री ट्रेन नंबर 04624 प्रतिदिन जांखल, टोहाना, नरवाना, उचाना व जींद होते हुए सुबह 9:39 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी क्रम में 5 जुलाई से गाड़ी नंबर 04692 नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो रहा है।

यह ट्रेन हर सोमवार को रात 9:23 बजे रोहतक में मिलेगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा देगी। इसी क्रम में गाड़ी नंबर 09242 इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 जुलाई से हर बुधवार को रोहतक में रात 9:23 बजे मिलेगी और दिल्ली सफदरगंज रात 11 बजे पहुंचाएगी। वहीं अजमेर-चंडीगढ़ के बीच में गरीब रथ स्पेशल का संचालन दाेबारा 6 जुलाई से किया जाएगा। ये ट्रेन नंबर 9683 की शाम 5:55 बजे अजमेर से चंडीगढ़ के लिए मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed