उत्तराखंड के लोकप्रिय हिल स्टेशन मसूरी और नैनीताल पर्यटकों से गुलजार
देहरादून। उत्तराखंड के लोकप्रिय हिल स्टेशन मसूरी और नैनीताल वीकेंड के दूसरे दिन भी पर्यटकों से गुलजार रहे। पर्यटकों की भीड़ के चलते नैनीताल में दोपहर बाद प्रवेश वर्जित कर दिया गया, जबकि मसूरी में होटल-गेस्ट हाउस में शाम तक 90 फीसद आक्युपेंसी थी। इस दौरान दोनों ही नगरों में प्रमुख पर्यटन स्थल पैक रहे और बाजार में भी खासी भीड़ रही। दिनभर में कई बार सैलानियों को मुख्य मार्गो पर जाम से भी दो-चार होना पड़ा।
कोरोना के मामले घटने के बाद गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए बाहरी राज्यों से लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। मसूरी और नैनीताल पर्यटकों के फेवरेट स्पाट बने हुए हैं। यहां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे अधिकांश होटल-गेस्ट हाउस फुल हैं और सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है।
मसूरी में रविवार को भी जाम ने पर्यटकों को खासा परेशान किया। किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-कैंपटी रोड, जीरो प्वाइंट मार्ग पर दिनभर जाम लगता रहा। लाइब्रेरी चौक-मोतीलाल नेहरू रोड, मालरोड, कुलड़ी बाजार, मैसानिक लाज-पिक्चर पैलेस-लंढौर व मलिंगार-चार दुकान मार्ग पर भी भीड़ रही
नैनीताल में पर्यटकों की जबरदस्त आमद से पुलिस-प्रशासन के इंतजाम की पोल भी खुल गई। शहर के होटल और पार्किंग स्थल पैक हुए तो सुबह 11 बजे के बाद पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास और नारायण नगर क्षेत्र से शहर के भीतर एंट्री नहीं मिल पाई। पुलिस ने हजारों पर्यटकों को लौटा दिया। शहर में प्रवेश नहीं दिए जाने से सैलानियों के साथ कारोबारियों में भी व्यवस्था के प्रति गुस्सा दिखा। होटल कारोबारियों ने अगले वीकेंड पर भी पर्यटकों की अच्छी आमद की उम्मीद जताई है
देहरादून जू में सैलानियों का हुजूम
रविवार को मालसी स्थित देहरादून जू में भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा। यहां बड़ी संख्या में स्थानीय व बाहरी पर्यटक वन्यजीवों के दीदार को पहुंचे। बच्चों ने भी पार्क में खूब मस्ती की। दिनभर में यहां कुल 2700 लोग पहुंचे। यह संख्या सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी है। यहां पर्यटकों ने कैक्टस गार्डन, सर्प बाड़ा, एक्वेरियम, लेपर्ड, चीतल, मगरमच्छ समेत विभिन्न जीवों के दीदार का लुत्फ उठाया