Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर में आज लगेगा कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड टीके का द्वितीय डोज

ग्वालियर | कोविड-19 के लिए चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 5 जुलाई को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड टीके का द्वितीय डोज जिले में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि आज सोमवार को ग्वालियर में 75 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 से बचाव हेतु केवल कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड टीके का द्वितीय डोज लगाया जायेगा। ग्वालियर शहर में 30 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 45  टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं । शासन की गाईडलाईन के अनुसार कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन बाद तथा कोविशील्ड वैक्सीन दूसरा डोज 84 दिन बाद लगेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने आमजन से अपील की है कि  कोरौना महामारी से हम सभी कोरौना वैक्सीन लगवाकर ही बच सकते हैं इसलिये हम सभी को कोरौना से बचाव के लिये कोविड वैक्सीन टीका के दोनों डोज लगवाना आवश्यक है, हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे परिवार में 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी सदस्य बिना वैक्सीन के न रहे, साथ ही अपने पडोसियों, रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों को भी कोरौना से बचाव के लिये कोविड वैक्सीन टीका के दोनों डोज  लगवाने के लिये प्रोत्साहित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *