देहरादून से मसूरी तक साइकिल चला दिया फिट रखने का संदेश, पढ़िए पूरी खबर
मसूरी। साइकिल से 35 किमी का सफर तय कर युवक और युवती दून से मसूरी पहुंचे। दोनों ने आमजन को खुद को फिट रखने के लिए जागरूक किया। मसूरी की 21 वर्षीय आंचल कंडारी तथा आयुष बर्तवाल ने देहरादून के बल्लुपुर से मसूरी तक की दूरी साइकिल से करीब चार घंटे में तय की। आंचल ने कहा कि उन्हें बचपन से ही साइकिल चलाने का शौक रहा है, लेकिन बीते कुछ माह से वह कोरोना संक्रमण के कारण साइकिल से दूर रहीं। संक्रमण काल में सबसे अधिक जरूरत स्वयं को फिट रखने की रही है। साइकिलिंग से खुद को फिट रखने के साथ ही स्वस्थ रखा जा सकता है। आए दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, इसलिए साइकिलिंग अपनाएं। इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। आयुष बर्तवाल ने कहा कि आज का युवा मोबाइल की दुनिया में उलझकर अपना स्वास्थ्य, समय व धन बर्बाद कर रहे हैं, जबकि इस उम्र में उन्हें स्वयं को शारीरिक रूप से फिट रखना चाहिए।