नई समर स्पेशल चलाने की तैयारी:छपरा स्पेशल, भगत की काेठी और नई दुरंतो 30 सितंबर तक चलेगी
विभिन्न रूट की ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने के बाद अब नई समर स्पेशल चलाने की तैयारी है। जिन रूटों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है, उसी मार्ग पर ट्रेन चलाई जा रही है। पहले से चल रही ट्रेनों का फेरा भी बढ़ाया जा रहा है। सिकंदराबाद से रायपुर होते हुए छपरा के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन को फिर से पांच फेरों का विस्तार दिया जा रहा है।
इसके अलावा एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। विशाखापट्टनम-भगत की कोठी के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 8 जुलाई से चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच सप्ताह में 4 दिनों के लिए सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल की सुविधा को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है।
आंध्रा से राजस्थान को जोड़ने नई ट्रेन : विशाखापट्टनम-भगत की कोठी के बीच पहली बार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। विशाखापट्टनम से यह ट्रेन सुबह 5.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 02:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर शाम 5.25 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन दोपहर 2.10 बजे जयपुर होते हुए रात 8 बजे भगत की कोठी तक पहुंचेगी। लौटने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 10 जुलाई से चलेगी। भगत की काेठी से रात 8.00 बजे रवाना होकर रात 1.30 बजे जयपुर होते हुए अगले दिन रात 11.35 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यहां से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचा देगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज विशाखापट्टनम, विजयनगरम, पार्वती पुरम, रायगड़ा, मुनीगुडा, केसिंगा, टिटलागढ़, कांटाभाजी, खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, गुना, छाबड़ा गूगर, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली, निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, मेड़ता रोड, जोधपुर, भगत की कोठी स्टेशनों में दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी-II तथा 01 पेंट्रीकार सहित 19 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
पहली बार सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल पटना होकर चलेगी- पहली बार रायपुर होकर कोई ट्रेन सिकंदराबाद से राउरकेला, रांची, पटना होते हुए छपरा तक जाएगी। वर्तमान में रायपुर के लोगों को छपरा व पटना जाने के लिए अलग-अलग ट्रेनों का विकल्प है। लेकिन पहली बार पटना होकर गंगा नदी के पुल से किसी ट्रेन को छपरा तक भेजा जा रहा है। यात्रियों की संख्या देखते हुए ही इस ट्रेन का विस्तार किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से छपरा के लिये प्रत्येक रविवार को 04, 11, 18 एवं 25 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलेगी। सिकंदराबाद से रात 9.35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यहां से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 03.25 बजे छपरा पहुंचा देगी। इसी तरह छपरा से सिकंदराबाद के लिए प्रत्येक मंगलवार को 06, 13, 20 एवं 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को साथ चलेगी। यह ट्रेन छपरा से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 01.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.30 बजे बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 06 सामान्य, 10 स्लीपर तथा 05 एसी-3 समेत 23 कोच की सुविधा होगी।
दुरंताे हफ्ते में चार दिन : हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच चलने वाली सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल अब 30 सितंबर तक चलेगी। सप्ताह में 4 दिनों के लिए सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल की सुविधा मिलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को 02 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2.55 बजे बिलासपुर होते हुए शाम 4.35 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यहां से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार सीएसटी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को 30 जून से 30 सितंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सीएसटी से शाम 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.22 बजे रायपुर पहुंचा देगी। यहां से रवाना होकर अगले दिन रात 8.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी।