प्री-मानसून की बारिश ने भिगाया:चूरू में 11 एमएम बारिश में ही तारानगर मार्ग 1 घंटे बंद रहा, तारानगर-सादुलपुर में हल्की बारिश, पारे में गिरावट

मानसून ने भले ही दस्तक नहीं दी हो, मगर प्री-मानसून की बारिश से रविवार काे जिले की चार तहसीलें भीगी। दोपहर करीब 3 बजे जिला मुख्यालय पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर दो बार हुई। तारानगर व सादुलपुर में हल्की बारिश हुई। चूरू में 11 एमएम, सादुलपुर में 5 एमएम बारिश हुई।
सरदारशहर और साहवा में शाम को बूंदाबांदी हुई। रतनगढ़, सुजानगढ़ में तेज हवाएं चली। चूरू शहर में 11 एमएम बारिश में ही तारानगर मार्ग एक घंटे तक अवरूद्ध रहा। हवा व बारिश से तापमान में गिरावट आई। रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 व न्यूनतम 27.1 डिग्री रहा। शनिवार को अधिकतम 42.1 एवं न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री था।
मामूली बारिश में नगर परिषद के प्रबंधों की कलई खुली
रविवार को हुई 11 एमएम बारिश में भाईजी चौक, झारिया मोरी व श्रीकृष्ण मंदिर के सामने नाले ओवर फ्लो हो गए। हालांकि नगर परिषद कार्मिक नालों की सफाई करने में जुटे हैं, लेकिन यह 15 दिन पहले करना था। झारिया मोरी के पास नाले ओवरफ्लो होने से घरों में सीवरेज का पानी चला गया।
आगे : 24 घंटे तेज हवा, बूंदाबांदी की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी 24 घंटे तक बीकानेर संभाग के जिलों में आंधी व बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। बीकानेर में 10 जुलाई बाद मानसून सक्रिय होगा।