बदल रहा है मौसम का मिजाज:सुबह गर्मी परेशान कर रही शाम को बारिश दे रही राहत, मानसून आने से पहले बदल रहा है मौसम का मिजाज; जल्द आ सकता है मानसून

मानसून आने से पहले राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की राहत बरस रही है। सुबह बादल छाए लेकिन कुछ ही देर बाद आसमान साफ हो गया। इसके बाद गर्मी ने तेवर दिखाया। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा। हालांकि पिछले दो तीन दिन से शाम होते ही बादल छा जाते है। कुछ इलाकों में तो बारिश भी होती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार शाम को भी मौसम बदल सकता है और कई इलाकों में तेज हवा के साथ अंधड़ आने और हलकी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, धौलपुर, प्रतापगढ़, सिरोही व उदयपुर जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने व गरज के साथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं, 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। सीकर, नागौर,भरतपुर, धौलपुर व करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में दिन में ही तेज हवा के साथ हलकी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में छह और सात जुलाई को किसी प्रकार की चेतावनी नहीं है। आठ जुलाई से मौसम बदल जाएगा और मानसून की गतिविधियां तेज हो जाएगी। इस दौरान कई जिलो में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है।
सीकर में नीमकाथाना में लगातार दो दिन तक शाम को बारिश हो रही है, जबकि कई अन्य इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को राहत मिली। हालांकि सीकर शहर में बारिश का इंतजार होता रहा। वहीं फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।