Fri. Nov 1st, 2024

मौसम:जुलाई के पहले हफ्ते जमकर बरसेंगे मेघा, सात से दो दिन देहरादून सहित छह जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में सात व आठ को भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। आठ के बाद राज्य में बारिश में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सात को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आठ को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादून, टिहरी व पौड़ी में भी भारी बारिश, तीव्र बौछारें, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर इन जिलों में संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने, राजमार्ग बाधित होने का भी अंदेशा जताया है।

इससे पहले पांच व छह को राज्य के चुनिंदा इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है। आसमान में आंशिक रुप से बादल या साफ रहने का अनुमान है। बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में सोमवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली चमक सकती है। रविवार को कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की अत्यंत हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सात व आठ के बाद बारिश में कुछ तेजी आएगी।

दून में बारिश से हुई दिन की शुरूआत
दून में रविवार की सुबह बारिश से दिन की शुरुआत हुई। गरज बरज के साथ अच्छी बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया। हालांकि इस दौरान आसमान आंशिक रुप से खुला भी रहा। बारिश करीब एक घंटा होने के बाद थम गई। धूप निकली तो लोग बाग अपने अपने काम पर निकल पड़े। दिन भर तापमान काबू में रहा और दिन का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री तक गया। जो सामान्य से सिर्फ तीन डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री था जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। दोपहर में करीब दो दफे हल्की बारिश की फुहारों ने फिर से मौसम का मजा दोगुना कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। तापमान 34 से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। चूंकि दो दिन भले ही दून में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा। पर बीच बीच में हल्की फुल्की बारिश के मौके आ सकते हैं। सात व आठ जुलाई से दून में बारिश में वृद्धि का अनुमान है। वहीं सोमवार को दून में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे। गरज बरस के साथ हल्की बारिश का अंदेशा है। अधिकतम तापमान 33 तक जा सकता है।
मसूरी में मौसम हुआ सुहाना
मसूरी। मसूरी में रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक धूप खिली रही। दोपहर बाद 3 बजे करीब मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। इस दौरान माल रोड पर काफी पर्यटक नजर आए। पर्यटकों ने यहां के मौसम का जमकर लुफ्त उठाया। माल रोड पर घूम रहे पर्यटक राजीव ने बताया कि वह सुबह ही मसूरी पहुंचे थे तब यहां पर धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम के बदलते कि यहां पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। जिसका वे जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अचानक मौसम बदलने से यहां पर काफी ठंडा हो गया। जिसके चलते उन्हें गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ी। शाम 5 बजे करीब मौसम खुलने के बाद माल रोड पर बड़ी संख्या में पर्यटक की रौनक बढ़ती चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *