मौसम:जुलाई के पहले हफ्ते जमकर बरसेंगे मेघा, सात से दो दिन देहरादून सहित छह जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में सात व आठ को भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। आठ के बाद राज्य में बारिश में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सात को पिथौरागढ़, बागेश्वर व नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आठ को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादून, टिहरी व पौड़ी में भी भारी बारिश, तीव्र बौछारें, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के मद्देनजर इन जिलों में संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने, राजमार्ग बाधित होने का भी अंदेशा जताया है।
इससे पहले पांच व छह को राज्य के चुनिंदा इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है। आसमान में आंशिक रुप से बादल या साफ रहने का अनुमान है। बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में सोमवार को कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली चमक सकती है। रविवार को कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की अत्यंत हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सात व आठ के बाद बारिश में कुछ तेजी आएगी।
मसूरी। मसूरी में रविवार को सुबह से लेकर दोपहर तक धूप खिली रही। दोपहर बाद 3 बजे करीब मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। इस दौरान माल रोड पर काफी पर्यटक नजर आए। पर्यटकों ने यहां के मौसम का जमकर लुफ्त उठाया। माल रोड पर घूम रहे पर्यटक राजीव ने बताया कि वह सुबह ही मसूरी पहुंचे थे तब यहां पर धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम के बदलते कि यहां पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। जिसका वे जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अचानक मौसम बदलने से यहां पर काफी ठंडा हो गया। जिसके चलते उन्हें गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी पड़ी। शाम 5 बजे करीब मौसम खुलने के बाद माल रोड पर बड़ी संख्या में पर्यटक की रौनक बढ़ती चली गई।